1. रीवा का शेर किन्हें कहा जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय झंडा के पुलिस के सामने सीना तानकर खड़े हो गये थे?
(A) उदयचंद्र
(B) महादेवी तेली
(C) लाल पदमधर सिंह
(D) दलपत राव
उत्तर:- C
Solution:- रीवा राज्य के कृपालपुर ग्राम से थे इनकी शहादत 13 अगस्त 1943 को जुलूस पर गोलिया चलाने से इलाहाबाद में हुई ।
2. मध्यप्रदेश का सबसे पुराना बांध किसे माना जाता है?
(A) साइक्लोपियन बांध
(B) मड़ीखेड़ा बांध
(C) परीछा बांध
(D) तिगरा बांध
उत्तर:- A
Solution:- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर में बेतवा नदी पर 1010 -1053 ईसवी में परमार राजा भोज द्वारा इस बांध को बनवाया गया।
3. प्रदेश में वनों के राष्ट्रीयकारण के तहत सर्वप्रथम किसका राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(A) लाख
(B) तेंदू पत्ता
(C) गोंद
(D) खैर
उत्तर:- B
Solution:- मध्यप्रदेश देश के 60% तेंदू पत्ता का उत्पादन करता है। तेंदू पत्ता उत्पादन में देश का प्रथम स्थान प्राप्त है।
4. मध्यप्रदेश के किस नगर में राष्ट्रीय फर्टिलाइजर कारखाना का निर्माण इटली तथा अमेरिका के सहयोग से हुआ है?
(A) भोपाल
(B) इंदौर
(C) रायसेन
(D) विजयनगर
उत्तर:- D
Solution:- विजयनगर गुना में स्थित है।
5. वर्तमान में मध्य प्रदेश के नगर निगम की संख्या है?
(A) 15
(B) 16
(C) 10
(D) 17
उत्तर:- 16
Solution:- सामान्यतः 1लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों में नगर निगम स्थापित किये जाते है।
6. मध्यप्रदेश का औद्योगिक और एजुकेशन हब कौनसा शहर कहलाता है?
(A) ग्वालियर
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
उत्तर:- B
Solution:- इंदौर सबसे अधिक विश्वविद्यालय वाला शहर बन गया है।
7. मध्यप्रदेश में रेलवे का इतिहास से सम्बंधित मुख्य जानकारी किस क़िताब से मिलती हैं?
(A) लाल किताब
(B) गोहर-ए-इक़बाल
(C) अ रिलेशन ऑफ़ सम ईयर
(D) कुरान ए मजिद
उत्तर:- B
Solution:- मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम रेलमार्ग इलाहाबाद-जबलपुर के मध्य प्राम्भ हुआ था।
8. मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या का प्रतिशत किस जिले में है?
(A) दतिया
(B) उज्जैन
(C) टीकमगढ़
(D) झाबुआ
उत्तर- A
Solution:- मध्यप्रदेश में दतिया जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति का प्रतिशत है, जो 24.95% है।
9. मध्यप्रदेश के पहले क्रिकेट क्लब का नाम क्या है?
(A) पारसी क्लब
(B) असलम खान क्लब
(C) चावरे क्लब
(D) मसाजर क्लब
उत्तर:- A
Solution:- पारसी क्लब के नाम से 1890 में इंदौर में पहला क्रिकेट क्लब स्थापित किया गया है।
10. बिलौवा गुफाएं मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) रायसेन
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) दतिया
उत्तर:-C
Solution:- इन गुफाओं का निर्माणकाल 11वी और 12वी शताब्दी है।इन गुफाओं में शैलकृत शैव प्रतिमाए है।
Author: Sonal Singh(Bhopal)
0 Comments