1.उच्चतम न्यायालय की अवमानना के इल्जाम में हाल ही में कौनसे वरिष्ठ न्यायमूर्ति चर्चा में आये हुए हैं?
(A) प्रशांत भूषण
(B) बी वी नागरत्न
(C) अरविंद बोबड़े
(D) जय प्रसाद
उत्तर:- A
Solution:- न्यायमूर्ति प्रशान्त भूषण जी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आये हुए हैं।
2. हाल ही में किस देश के मिलिट्री द्वारा तख्ता पलट किये जाने के पश्चात वहाँ के राष्ट्रपति इब्राहिम किता को हटा दिया गया है?
(A) सुडान
(B) लीबिया
(C) माली
(D) जमैका
उत्तर:- C
Solution:- माली पश्चिम अफ्रीका का एक देश है, यहाँ काफी समय से प्रोटेस्ट चल रहा है।
3. भारत ने इस महामारी के समय भी GMCP ब्रिज बनाकर किस देश की आर्थिक सहायता करने की पहल की है?
(A) भुटान
(B) श्रीलंका
(C) तिब्बत
(D) मालदीव
उत्तर:- D
Solution:- विदेश मंत्री जयशंकर प्रकाश ने कहा कि covid19 महामारी के चलते भारत और मालदीव करीब आये है, इंडिया ने मालदीव की सहायता के लिए पहल की है।
4. भारत के स्वच्छ सर्वेक्षण2020 के परिणाम में शीर्ष पर रहा?
(A) मुम्बई
(B) शिलॉन्ग
(C) भोपाल
(D) इंदौर
उत्तर:- D
Solution:- लगातार 5वी बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है।
5. हाल ही में एंजेला बक्सटन का निधन हो गया है वह किस क्षेत्र से थी?
(A) टेनिस खिलाड़ी
(B) मनोरंजन
(C) राजनीति
(D) साहित्य
उत्तर:- A
Solution:- एंजेला बक्सटन ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी हैं।और इन्होंने विम्बलडन और फ़्रेंच चैंपियनशिप 1956 में जीता था।
6. हाल ही में covid-19 फॉलो क्लीनिक कहाँ शुरू हुआ है?
(A) गोआ
(B) मध्यप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
उत्तर;- C
Solution:- तमिलनाडु सरकार ने covid19 फॉलो क्लीनिक चेन्नई में स्थापित किया गया है।
7. किसने भारत मे कोरोमा एप्प लांच किया है?
(A) ऐप्पल
(B) गुगल
(C) अमेज़ॉन
(D) हुईडी
उत्तर:- B
Solution:- रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए कोरोमा एप्प लॉन्च किया है।
8. मेघालय के राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सत्यपाल मलिक
(B) जे बी पटनायक
(C) जगन्नाथ पहाड़िया
(D) डॉ. कमला
उत्तर:- सत्यपाल मलिक
Solution:- ये 2 साल में जम्मू कश्मीर व गोआ के राज्यपाल बनाये जाने के बाद के बाद इन्हें मेघायल का बनाया गया है।
9. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट की गुण वत्ता के मामले में शीर्ष पर कौनसा देश है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) डेन्मार्क
उत्तर:- D
Solution:- भारत का स्थान इस रैकिंग में सबसे अंतिम है।
10. हाल ही में 2 लाख करोड़ डॉलर का बाजार पंजीकरण हासिल करने वाली पहली कंपनी बनी है?
(A) अमेज़ॉन
(B) समसुंग
(C) सऊदी अरामको
(D) एप्पल
उत्तर:- C
Solution:- सऊदी अरामको पहली ऐसी कम्पनी है जिसने 2 लाख करोड़ डालर का बाजार का पंजीकरण किया है।
Author: Sonal Singh(Bhopal)
0 Comments