Quiz on GK in Hindi
1. पंचायत के संस्थापन के संबंध में भारत
के संविधान के उपबंध, निम्नलिखित में से किस एक राज्य पर लागू नहीं होते हैं?
(A)मेघालय (B)त्रिपुरा
(c)असम (c)गोवा
(A)वोल्गा (B)नीपर
(c)डॉन (D)डेन्यूब
3. राष्ट्रीय
जल अकादमी (नैशनल वॉटर एकेडमी/NWA)
कहाँ स्थित है?
a.
देहरादून
b.
हैदराबाद
c.
भोपाल
d.
खड़कवासला
4. सबसे
प्राचीन काल से आरंभ करते आयोगों के गठन (बनने) का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से
कौन-सा है?
a.
वित्त आयोग, योजना आयोग,
निवेश
आयोग, निर्वाचन आयोग
b.
निर्वाचन आयोग, योजना आयोग,
वित्त
आयोग, निवेश आयोग
c.
योजना आयोग, निर्वाचन आयोग,
वित्त
आयोग, निवेश आयोग
d.
निवेश आयोग, वित्त आयोग,
योजना
आयोग, निर्वाचन आयोग
5. बौद्धिक
संपदा अधिकारों (IPRs) के संबंध में नीति निरूपण (सूत्रीकरण) किसका
दायित्व है?
a.
विधि एवं न्याय मंत्रालय
b.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
c.
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन
विभाग
d.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
6. स्वास्थ्य
सेवा प्रणाली के आयुष (AYUSH)
समूह में हाल ही में (नवीनतम) निम्नलिखित में से किसे जोड़ा गया है?
a.
यूनानी
b.
सिद्धा
c.
सोवा-रिग्पा
d.
रेकी
7. संयुक्त
राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूनाइटेड नेशन्स इनवायरमेंट प्रोग्राम) के लिए भारत
में निम्नलिखित में से किसे केन्द्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) बनाया गया है?
a.
पर्यावरण, वन एवं जलवायु
परिवर्तन मंत्रालय
b.
विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय
c.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
d.
गृह मंत्रालय
8. 2011 की
जनगणना के अनुसार, भारत में ऐसे लोग, जिन्हें प्रवासी (आंतरिक) माना जा सकता
है अर्थात् जो अपने पहले वाले निवास से अब किसी भिन्न स्थान पर बस गए है, की
प्रतिशतता (लगभग) कितनी है?
(A)25 प्रतिशत (B)35
प्रतिशत
(c)45 प्रतिशत (D)55 प्रतिशत
0 Comments