SBI Clerk Mains GK Questions in Hindi: 12th April 2020


1. रेपो दर (रेट) के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a)          यह अल्पावधि ऋण (ओवरनाइट लोन) पर केन्द्रीय बैंक (सेन्ट्रल बैंक) द्वारा प्रभारित ब्याज दर है।
(b)          यह अल्पावधि ऋणग्रहण ओवरनाइट बॉरोइंग (उधार) पर वाणिज्यिक बैंकों द्वारा चुकायी गयी ब्याज दर है।
(c)           यह किसी वाणिज्यिक बैंक और केन्द्रीय बैंक के बीच ऋण संविदा में सहमत ब्याज दर है।
(d)          यह संपाशि्र्ावक प्रतिभूति (सिक्युरिटी) की लागत (खर्च) है।
2. नकदी रिज़र्व अनुपात (कैश रिज़र्व रेशियो) किसे निर्दिश्ट करता है?
(a)          निवल (नेट) माँग और आवधिक देनदारियों (देवताओं) का अंश जो तरल परिसंपत्ति के रूप में बैंकों को रोक रखना (संभालना) होता है
(b)          निवल माँग और आवधिक देनदारियों का अंश जो आर0 बी. आई. के पास शेष (बैलेंस) के रूप में बैंकों को रोक रखना होता है
(c)           निवल माँग और आवधिक देनदारियों का अंश जो बैंकों को उनके नकदी रिज़र्व के हिस्से के यप में रोक रखना होता है।
(d)          नकदी धारित राशि का बैंकों के रिज़र्व के साथ अनुपात
3.  अर्थशास्त्र में, यदि किसी आरेख में एक रेखा, मूलबिन्दु से गुजरती है तथा दोनों अक्षों के साथ 45º का कोण बनाती है और यह दावा किया गया है कि रेखा के साथ-साथ (समानांतर) X=Y है, तो अकथित रूप से क्या मान लिया गया है?
(a)          दोनों परिवर्ती (चर) शुद्ध संख्या हैं।
(b)          दोनों परिवर्ती एकसमान इकाई (यूनिट) में है।।
(c)           दोनों परिवर्ती अलग-अलग (भिन्न) इकाइयों में हैं।
(d)          कम-से-कम एक परिवर्ती एक शुद्ध संख्या है।
4. फीफा फुटबॉल अवार्ड, 2019 का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी पुरस्कार इनमें से किसे प्राप्त हुआ?
(a)          क्रिश्चियानों रोनाल्डो
(b)          वर्जिल वान डिक
(c)           लियोनल मेसी
(d)          जावी
5. सितम्बर 2019 में, निम्नलिखित में से किस बड़ी टै्रवल कंपनी ने अपने-आप को दिवालिया घोषित किया?   
(a)          एक्सपीडिया
(b)          कॉक्स ऐंड किंग्स
(c)           एस0 0 टी0 सी0
(d)          थॉमस कुक
6. ग्रेटा थनबर्ग, एक किशोर पर्यावरण सक्रियतावादी जो हाल ही में समाचारों में थी, कहाँ की रहने वाली है?
(a)          स्वीडन
(b)          जर्मनी
(c)           यू0 एस0 0
(d)          कनाडा
7. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने, शुरूआत में छः मास की अवधि के लिए, निम्नलिखित में से किस बैंक के खाताधारकों द्वारा धनराशि की निकासी किए जाने पर प्रतिबंध लगाए हैं?
(a)          इंडसइंड बैंक
(b)          धनलक्ष्मी बैंक
(c)           पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक
(d)          साउथ इंडियन बैंक

0 Comments