Important Current Affairs Quiz
Q1.
हाल ही कोविड -19 के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने वाला पहला सरकारी हस्पताल कौन सा बना है ?
(A)
RML दिल्ली (B) AIIMS दिल्ली
(C)
बंसल हस्पताल (भोपाल) (D) किंग जॉर्ज मेडिकल विष्वविद्यालय
ANSWER- किंग जॉर्ज मेडिकल विष्वविद्यालय
SOLUTION : ऐसे लोग जो कोविड 19 से ठीक हो चुके हैं उनके रक्त से एंटी बॉडीज को निकालकर फिर उन एंटी बॉडीज पर रिसर्च होती हैं । यही प्लाज्मा थेरेपी होती हैं।
SOLUTION : ऐसे लोग जो कोविड 19 से ठीक हो चुके हैं उनके रक्त से एंटी बॉडीज को निकालकर फिर उन एंटी बॉडीज पर रिसर्च होती हैं । यही प्लाज्मा थेरेपी होती हैं।
Q2.
अंतराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने सी पी सी
( कन्ट्रीज ऑफ़ पर्टिकुलर कंसर्न ) की
लिस्ट में भारत सहित कितने देशो को शामिल किआ हैं ?
(A)
10
(B) 2
(C)
14 (D) 15
ANSWER- 14
SOLUTION : USCIRF अमेरिका की एक द्विपक्षीय निकाय हैं जो विश्व में धार्मिक या आस्था की सवतंत्रता
के उलघन पर निगरानी रखता हैं।भारत की स्तिथि सबसे ख़राब पायी गयी हैं।
Q3.
सैन्य सुरक्षा पर सबसे ज़यादा अधिक खर्च करने
वाले ५ शीर्ष देशो में भारत किस पायदान पर हैं ?
(A)
1
(B) 2
(C)
5 (D) 3
ANSWER - 3
SOLUTION : यह रिपोर्ट SIPRI (स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस इंस्टिट्यूट ) द्वारा जारी की जाती हैं जिसका मुख्यालय स्वीडन में हैं । जिनमे प्रथम स्थान USA तथा द्वितीय स्थान चीन का हैं।
Q4.
हाल ही में भारत के आर्थिक सचिव के रूप में
किसे नियुक्त किआ गया ?
(A)
अभिनव
सिन्हा (B) अमृता
सिंह
(C)
तरुण
बजाज (D) रवि मित्तल
ANSWER
- तरुण बजाज
SOLUTION
: यह अतनु चक्रवर्ती की जगह लेंगे तथा
वर्तमान में प्रधानमंत्री मुख्यालय में अतिरक्त सचिव हैं ।Q5. पहला कोरोना मुकत राज्य कौन सा बना हैं ?
(A)
मध्य
प्रदेश (B) गोवा
(C) केरल
(D) तमिल
नाडु
ANSWER – गोवा
SOLUTION : गोवा के लगातार ७ सैंपल
कोरोंना मुक्त पाए गए हैं इसलिए गोवा कोरोना मुक्त प्रथम राज्य बना हैं तथा मणिपुर
दूसरा कोरोना मुक्त राज्य बना हैं ।
Q6.
हाल ही में किसने बैंक खाता धारको को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड
की सुविधा देने की घोषणा की हैं?
(A)
नीती आयोग (B) वित्त मंत्रालय
(C) रिज़र्व
बैंक ऑफ़ इंडिया (D) स्टेट बैंक
ANSWER – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
SOLUTION : ऐसे धारक जिनके पास ओवर
ड्राफ्ट खाते हैं उनको बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक कार्ड देने की घोषणा की हैं । रिज़र्व बैंक
के मुख्य गवर्नर शक्ति कांत दास हैं।
0 Comments