GK Question Hindi Mein
1. निम्नलिखित
में से कौन-सा
एक गुण X- किरणों
का नहीं है?
(a) ये विद्युत् क्षेत्रों
से विक्षेपित हो जाती हैं।
(b) ये चुम्बकीय क्षेत्रों
से विक्षेपित नहीं होती है।
(c) द्रव्य (पदार्थ) में इनकी वेधन
लम्बाई अधिक (उच्च) होती है।
(d) दृश्य प्रकाश की तुलना में
इनका तरंगदैर्ध्य बहुत कम (छोटा)
होता है।
2. एक
समतल दर्पण द्वारा बनाए गए प्रतिबिम्ब
के बारे में, निम्नलिखित
में से कौन-सा
एक सही नहीं है?
(a) इसका आकार वही
होता है जो प्रयोग-वस्तु का होता है।
(b) यह पार्श्वीय रूप
से व्युत्क्रमित (प्रतिलोमित/उलटा) होता है।
(c) यह वास्तविक प्रतिबिम्ब
होता है।
(d) यह दर्पण के
पीछे की ओर उतनी
ही दूरी पर बनता
है जितनी दूर वस्तु दर्पण
के सामने होती है।
3. किसी
परिदर्शी (पेरिस्कोप) में दो समतल
दर्पण रखे जाते हैं।
(a) एक-दूसरे के
समानांतर
(b) एक-दूसरे के
लम्बवत्
(c) एक-दूसरे के
साथ 60º का कोण बनाते
हुए
(d) एक-दूसरे के
साथ 45º का कोण बनाते
हुए
4.यदि
वायु में प्रकाश की
गति (चाल) 3X10⁸ m/s है, तो एक
ऐसा माध्यम जिसका अपवर्तनांक 3/2 है, में प्रकाश
की गति क्या होगी?
(a) 2x 10⁸ m/s
(b) 9/4 x 10⁸
m/s
(c) 3/2 10⁸
m/s
(d) 3 x 10⁸
m/s
5. निम्नलिखित
में से किस प्रकार
के विकिरण का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम
होता है?
(a) रेडियो तरंग
(b) दृश्य प्रकाश
(c) अवरक्त/इंफ्रारेड (आई0आर0)
(d) पराबैंगनी/अल्ट्रावायलेट (यू0वी0)
6. किसी
कमानी (स्प्रिंग) के बल स्थिरांक
k की इकाई है
(a) N-m
(b) N/m
(c) N-m²
(d) N/ m²
7. निम्नलिखित
में से कौन-सा
एक महामारी (संक्रामक रोग) नहीं है?
(a) हैजा (कॉलरा)
(b) मलेरिया
(c) चेचक
(d) हाथीपाँव (श्लीपद)
8. निम्नलिखित
में से किस प्राणी
(जीव) का हृदय त्रिकोष्ठीय
(थ्री-चैम्बर्ड हर्ट) होता है?
(a) स्कोलिओडॉन
(b) सैलामैन्डर (सरट)
(c) कबूतर
(d) मानव (ह्यूमन बीइंग)
9. पादपों
में लैंगिक जनन के दौरान
घटनाओं का सही अनुक्रम
निम्नलिखित में से कौन-सा होता है?
(a) पौध (नवोद्भिद्), भू्रण
का बनना, परागण, निषेचन (उर्वरण), युग्मनज का विभाजन
(b) भू्रण का बनना, पौध,
परागण, निषेचन, युग्मनज का विभाजन
(c) परागण, निषेचन, युग्मनज का विभाजन, भू्रण
का बनना, पौध
(d) पौध, भू्रण का बनना, युग्मनज का विभाजन, परागण, निषेचन
0 Comments