Hindi Subjective Questions for IAS
1. निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पिणियॉं
लिखिए:
(a) घनानन्द की काव्यगत
विशेषताऍं
(b) जयशंकर ‘प्रसाद’ की सौन्दर्य-चेतना
(c) ‘झूठासच’ के आधार पर यशपाल की
जीवन-दृष्टि
(d) जगदिश चन्द्र माथुर का नाटृय-शिल्प
(e) भारतेन्दु की राष्ट्रीय चेतना
2. (a) पद्यकार की काव्य-कला पर
प्रकाश डालिए।
(b) भक्तिकालिन काव्य की प्रासंगिकता पर विचार
किजिए।
(c) ‘अज्ञेय’ की काव्य-कला पर प्रकार
डालिए।
3.(a) ‘’गोदान’तक
आते-आते प्रेमचन्द का आदर्शवाद से पूरी तरह गोभंग हो जाता है’’। इस कथन का परिक्षण कीजिए। (b) रेणु के उपन्यासों के आधार
पर अनकी विचारधारा पर प्रकाश डालिए।
(c) ‘आधे अधूरे’ के महत्व पर प्रकाश
डालिए।
4. (a) ‘’वामपंथी लेखकों की रामविलास शर्मा ने पिष्पक्ष
समीक्षा नही की है’’। इस कथन का परीक्षण कीजिए।
(b) महादेवी के रेखाचित्रों की
विशेषताऍं लिखिए।
(c) हिन्दी के प्रमुख
यात्रा-वृतान्तों का संक्षिप्त परिचय दीजिए।
0 Comments