Hindi Questions for IAS Mains
1.निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियॉं लिखिए:
(a) अपभ्रंश
और अवहट्ट का पारस्परिक सम्बन्ध
(b) देवनागरि
लिपि की विशेषताऍं
(c) अवधी की
व्याकरणिक विशेषताऍं
(d) रहिम की कविता की मार्मिकता
के प्रमुख कारण
2.(a) हिन्दी
व्याकरण के सन्दर्भ में किशोरीदास वाजपेयी के योगदान का आकलन कीजिए।
(b) सन्त
साहित्य के महत्व पर प्रकाश डालिए।
(c) दक्खिनी हिन्दी के स्वरूप
का परिचय दीजिए।
3.(a) राजभाषा हिन्दी के विकास और
उन्नति में आने वाली बाधाओं का वर्णन कीजिए।
(b) ‘’हिन्दी
दिवस (14 सितम्बर) मात्र बक कर्मकाण्ड बनकर रह गया है।‘’ इस कथन का तार्किक उत्तर दीजिए।
(c) ‘हिन्दुस्तानी’ का परिचय दीजिए।
4.(a) ‘’हिन्दीमें वैज्ञानिक लेखन की
स्थिति असन्तोषजनक है।‘’ इस कथन
का परिक्षण कीजिए।
(b) हिन्दी की समृध्दि में उसकी बोलियों के
योगदान का आकलन कीजिए।
(c) कामताप्रसाद गुरू की वैयाकरण क रूप में की गयी स्थापनाओं
का मूल्यांकन कीजिए।
0 Comments