RRB NTPC Admit Card Download 2019
रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर
यह है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी यह तय नहीं किया है एनटीपीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा. इसी महीने
की शुरुआत में जारी हुए आधिकारिक नोटिफिकेशन में आरआरबी की तरफ से बताया गया था कि एनटपीसी एग्जाम जून और सितंबर के बीच कभी भी हो सकते है.
The big news
came about the Railway Recruitment Board's NTPC examination. The fact is that
the Railway Recruitment Board has not yet decided when the Admit Card for NTPC
examination will be issued. In the official notification issued earlier this
month, RRB was informed that NTPC exams can be held between June and September
anytime.
News Credit:
INKHABAR.COM
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी परीक्षा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के एडमिट
कार्ड इस सप्ताह जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा जून से सिंतबर के बीच आयोजित की जानी थी। लेकिन अब लगता है कि एग्जाम जुलाई से आयोजित होंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक
चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
Railway
Recruitment Board can soon issue the Admit Card of NTPC Exam (Non-Technical
Popular Category) this week. According to the notification, the examination was
to be held between June and September. But now it seems that the examinations
will be held from July. Railway Recruitment Board can issue the admit card of
CBT Examination very soon. On the day the candidate will be examined, his admit
card will be issued exactly four days before the examination.
The Railway Recruitment Board will issue the Admit Card of NTPC CBT-1 examination on all regional websites of RRB. Candidates will be able to download their Admitt Card by logging in to their Region website.
News Credit:
LIVEHINDUSTAN.COMThe Railway Recruitment Board will issue the Admit Card of NTPC CBT-1 examination on all regional websites of RRB. Candidates will be able to download their Admitt Card by logging in to their Region website.
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) कैटेगरी के तहत 35 हजार पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया है वे एग्जाम डेट (RRB NTPC Exam Date) और एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) सर्च कर रहे हैं. आरआरबी वेबसाइट्स पर अभी तक परीक्षा की तारीख नहीं आई है. लेकिन आने वाले दिनों में परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है. कई खबरों में यह कहा जा रहा है कि रेलवे जल्द एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी करने वाला है. हालांकि इन खबरों में दम नजर नहीं आ रहा है क्योंकि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीख ही तय नहीं की है ऐसे में एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) का तो अभी सवाल ही नहीं उठता.
रेलवे भर्ती बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, ''रेलवे भर्ती बोर्ड अभी कई भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि कौन सी परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी. हम उम्मीदवारों और परीक्षा केंद्रों की संख्या को ध्यान में रख कर परीक्षा आयोजित करेंगे.'' बता दें कि इस महीने के आखिरी सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में जूनियर इंजीनियर की दूसरे चरण की परीक्षा होनी है. ऐसे में अगस्त में एनटीपीसी परीक्षा होना मुश्किल है. वहीं सितंबर के आखिरी में परीक्षा आयोजित की जा सकती है. क्योंकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन में लिखा है कि परीक्षा जून से सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है. ऐसे में सितंबर में परीक्षा होने की उम्मीद है.
बता दें कि रेलवे ने अभी तक एनटीपीसी का एप्लीकेशन स्टेटस भी जारी नहीं किया है. इससे ये साफ हो जाता है कि भर्ती परीक्षा में अभी समय है और अभी एडमिट कार्ड का तो सवाल ही नहीं उठता. वहीं अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो रेलवे भर्ती बोर्ड हमेशा परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है. एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
News Source: https://khabar.ndtv.com/news/jobs/rrb-ntpc-exam-date-and-admit-card-expected-to-release-soon-2083145?pfrom=home-moretop
Useful for RRB NTPC 2019 Candidates:
0 Comments